KL Rahul: केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने मुंबई में खरीदा 20 करोड़ा का फ्लैट, बन गए आमिर खान के पड़ोसी
KL Rahul Flat: केएल राहुल और उनकी वाइफ आथिया शेट्टी ने मुंबई के बांद्रा में एक फ्लैट खरीदा, जिसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई गई.
KL Rahul And Athiya Shetty Flat In Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) और वाइफ आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर के इस फ्लैट की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. इस खरीद के साथ केएल राहुल और आथिया शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान के पड़ोसी बन गए. राहुल और आथिया शेट्टी ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में फ्लैट लिया है. यह इलाका बांद्रा (पश्चिम) उपनगर का हिस्सा है.
केएल राहुल का नया फ्लैट 3,350 वर्ग फुट का है. पाली हिल में बॉलीवुड के कुछ मशहूर एक्टर्स के घर हैं. इसके अलावा यहां कई बड़े बिजनेसमैन भी रहते हैं. आमिर खान ने पिछले ही महीने यहां एक अपार्टमेंट खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के अपार्टमेंट की कीमत करीब 9.75 करोड़ रुपये थी.
बता दें कि बांद्रा में शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान, जान्हवी कपूर और तृप्ति डिमरी के भी अपार्टमेंट हैं. दस्तावेजों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और आथिया ने 1.20 करोड़ रुपेय की स्टैंप ड्यूटी दी है. इसके अलावा 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस दी है. दस्तावेजों अनुसार, राहुल और आथिया की यह संपत्ति बांद्रा के पाली हिल में संधू पैलेस बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर है.
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए थे केएल राहुल
जून में खेले गए 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था. राहुल की जगह ऋषभ पंत और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किया गया था. राहुल ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेला था.
अब श्रीलंका दौरा पर केएल राहुल की वापसी की पूरी उम्मीद है. इस महीने के अंत में होने वाले श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. वनडे सीरीज़ में केएल राहुल को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में राहुल टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहे थे.
ये भी पढ़ें...