KL Rahul Stats As Captain: शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कप्तानी करेंगे. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि केएल राहुल बतौर कप्तान फ्लॉप रहे हैं. भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले केएल राहुल के बतौर कप्तान आंकड़े टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.
वनडे में बतौर कप्तान फ्लॉप रहे हैं केएल राहुल
आंकड़े बताते हैं कि अब तक केएल राहुल ने 7 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. लेकिन बतौर बल्लेबाज केएल राहुल के आंकड़े अच्छे नहीं हैं. केएल राहुल ने बतौर कप्तान 7 वनडे मैचों में 115 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल की एवरेज 19.16 जबकि स्ट्राइक रेट 68.86 की रही है. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बतौर कप्तान सर्वाधिक स्कोर महज 55 रन है.
ऐसा रहा है केएल राहुल का वनडे करियर
हालांकि, केएल राहुल का वनडे करियर शानदार रहा है. अब तक केएल राहुल ने भारत के लिए 58 वनडे मैचों में 2155 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल की एवरेज 46.85 जबकि स्ट्राइक रेट 86.79 की रही है. केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में 6 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा केएल राहुल ने वनडे फॉर्मेट में 13 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. केएल राहुल का वनडे इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक स्कोर 112 रन है.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले 2 मैचों में केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. दरअसल, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-