केएल राहुल की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह पक्की, लेकिन यहां देनी पड़ेगी कुर्बानी
KL Rahul: भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने केएल राहुल से साफ कर दिया कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुना जाएगा, लेकिन उन्हें इसके लिए एक कुर्बानी देनी पड़ेगी.
KL Rahul Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 धीरे-धीरे करीब आ रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टीम इंडिया पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. अब फैंस के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में किसे-किसे शामिल किया जाएगा? सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में चुना जाना तय है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि केएल राहुल को सिलेक्टर्स की तरफ से साफ कर दिया गया है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना जाएगा. हालांकि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में केएल राहुल को आराम दिया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह के लिए आश्वासन दे दिया गया है. इसलिए उन्हें इंग्लैंड सीरीज से आराम दिया जाएगा."
गौर करने वाली बात यह है कि राहुल लंबे वक्त से टी20 में भारतीय टीम के सेटअप में शामिल नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर, 2022 में खेला था. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ वनडे सीरीज से ही आराम दिया जाएगा.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचों मैच खेले
बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में केएल राहुल ने सभी 5 मैच खेले थे. सीरीज में राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 30.67 की औसत से 276 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे, जिसमें हाई स्कोर 84 रनों का रहा था.
ये भी पढ़ें...
11 रन के भीतर गिर गए 5 विकेट, MI की टीम ने उड़ाया गर्दा; 97 रनों से दर्ज की बंपर जीत