KL Rahul Athiya Shetty: केएल राहुल बनेंगे पापा, वाइफ अथिया शेट्टी बच्चे को देने वाली हैं जन्म
KL Rahul Athiya Shetty: टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल पिता बनने वाले हैं. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी.
![KL Rahul Athiya Shetty: केएल राहुल बनेंगे पापा, वाइफ अथिया शेट्टी बच्चे को देने वाली हैं जन्म kl rahul athiya shetty announced pregnancy shared post baby coming KL Rahul Athiya Shetty: केएल राहुल बनेंगे पापा, वाइफ अथिया शेट्टी बच्चे को देने वाली हैं जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/08/ad5fd766014fbd62d4617c0af329b5461731068994617344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Athiya Shetty: टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल पिता बनने वाले हैं. उनकी वाइफ अथिया शेट्टी बच्चे को जन्म देंगी. राहुल ने खुद ही फैंस के जरिए यह जानकारी शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. राहुल ने बताया कि 2025 में बच्चे का जन्म होगा. केएल राहुल की सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर चुके हैं. राहुल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
दरअसल राहुल ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार शाम एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने इसके जरिए बताया कि अथिया मां बनने वाली हैं और वे 2025 में बच्चे को जन्म देंगी. राहुल और अथिया की 2023 में शादी हुई थी. इन दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी. राहुल और अथिया की शादी में उनके करीबी दोस्तों को भी इनवाइट किया गया था. अब अथिया मां बनने वाली हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं केएल राहुल -
राहुल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वे इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे अनऑफीशियल टेस्ट का हिस्सा हैं. राहुल इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. वे बतौर ओपनर पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में महज 10 रन बनाकर चलते बने. राहुल इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि राहुल भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल -
केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा. राहुल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट की एक पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक अर्धशतक जरूर लगाया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Smriti Mandhana: RCB से पहले इस टीम के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना, जानें किससे होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)