KL Rahul On Virat Kohli: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 2-1 से हराया. वहीं, वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है, लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. दरअसल, भारतीय टीम के नियमित रोहित चोट के कारण बाहर हो गए हैं. इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली लिमिटेड ओवर फॉर्म को टेस्ट में जारी रख पाएंगे. इस सवाल पर केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया है.


'विराट कोहली का माइंडसेट हमेशा काबिलेतारीफ रहता है'


केएल राहुल ने कहा कि हमने हालिया दिनों में कम टेस्ट क्रिकेट खेला है, लेकिन विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा करेंगे. उन्होंने कहा कि विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने गजब का फॉर्म दिखाया है. केएल राहुल का मानना है कि मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली अपने लिमिटेड ओवर फॉर्म को टेस्ट मैचों में जरूर जारी रखेंगे. उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं, खासकर इस खिलाड़ी का माइंडसेट हमेशा काबिलेतारीफ रहता है, हालात चाहें जैसे भी हों.


'विराट कोहली पर हालात का असर नहीं'


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली लंबे वक्त से खेल रहे हैं, वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह जानते हैं कि उन्हें कब क्या करना है. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान का माइंडसेट हमेशा गजब का रहता है. इस खिलाड़ी पर हालात का असर नहीं होता है. खासकर, विराट कोहली का क्रिकेट के लिए प्यार गजब का है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे. इसके अलावा केएल राहुल ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर कहा कि वह हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. खासकर, रोहित शर्मा के अनुभव को हम टेस्ट सीरीज में महसूस करेंगे.


ये भी पढ़ें-


ICC WTC Standings: पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन में पांचवें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड, मेज़बान का हुआ सफर खत्म


BCCI's Contracted Players: सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मिलेगा शानदार प्रदर्शन का इनाम, रहाणे और ईशांत की होगी छुट्टी