एक्सप्लोरर
राहुल द्रविड़ की तुलना में केएल राहुल हैं बेहतरीन विकेटकीपर, पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को दिया ये मैसेज
आकाश चोपड़ा ने कहा कि द्रविड़ से अच्छे विकेटकीप केएल राहुल हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि वो पूरे मैच में विकेटकीपिंग करें और फिर टॉप ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी भी करें.
![राहुल द्रविड़ की तुलना में केएल राहुल हैं बेहतरीन विकेटकीपर, पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को दिया ये मैसेज kl rahul better keeper than dravid but former indian cricketer has a message for team india management राहुल द्रविड़ की तुलना में केएल राहुल हैं बेहतरीन विकेटकीपर, पूर्व क्रिकेटर ने टीम मैनेजमेंट को दिया ये मैसेज](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/KL-RAHU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रिषभ पंत को चोट लगने के बाद विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल को ये जिम्मेदारी दी गई. कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने दूसरे और तीसरे वनडे में टीम के लिए विकेटकीपिंग की. इसके अलावा उन्होंने राजकोट में बेहतरीन पारी भी खेली जिससे टीम इंडिया को जीत मिली. इससे पहले केएल राहुल को लेकर ये कहा जा रहा था कि वो राहुल द्रविड़ की तरह हैं जो विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों एक साथ कर लेते हैं. लेकिन अब भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि केएल राहुल पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ से भी बेहतरीन विकेटकीपर हैं.
चोपड़ा ने कहा, '' द्रविड़ से अच्छे विकेटकीपर केएल राहुल हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं चाहता कि वो पूरे मैच में विकेटकीपिंग करें और फिर टॉप ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी भी करें. अगर कोई खिलाड़ी बेहतरीन बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करता है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे विकेटकीपिंग भी करना चाहिए. राहुल एक बेहतरीन टैलेंट है. ऐसे में उनको जिम्मेदारी देकर वर्कलोड न बढ़ाया जाए.''
चोपड़ा ने कहा कि एक तरफ आप चाहते हैं कि वो खिलाड़ी 10,000 रन भी बनाए और दूसरी तरफ आप उनसे कीपिंग भी करवाना चाहते हैं. ऐसे में ये काफी मुश्किल है.
बता दें कि सीरीज खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा वो केएल राहुल के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और आने वाले समय में उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. भारत ने कल तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली जहां टीम इंडिया ने आखिरी मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)