KL Rahul Career: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है. इसके बाद से केएल राहुल के करियर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि अब केएल राहुल के लिए भारतीय टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा. भारतीय टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों के ऊपर केएल राहुल को तवज्जो दी गई, लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सका.


चेतेश्वर पुजारा


भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त तक टेस्ट फॉर्मेट खेलते रहे, लेकिन अब वह पिछले लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि केएल राहुल को चेतेश्वर पुजारा की तुलना में ज्यादा मौके मिले, लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए. टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल को ओपनिंग से लेकर कई पॉजिशन पर आजमाया गया, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली.


अंजिक्य रहाणे


भारतीय टेस्ट टीम में अंजिक्य रहाणे लगातार खेलते रहे, लेकिन इस वक्त वह बाहर चल रहे हैं. टेस्ट फॉर्मेट में अंजिक्य रहाणे का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इस बल्लेबाज ने विदेशी सरजमीं पर कई अच्छी पारियां खेली. ऐसा माना जाता है कि केएल राहुल को मौके देने के लिए अंजिक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन केएल राहुल मौके को भुनाने में नाकाम रहे. हालांकि, अब यह देखना मजेदार होगा कि केएल राहुल का भारतीय टीम में भविष्य क्या होता है?


मयंक अग्रवाल


मयंक अग्रवाल का टेस्ट करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया है. खासकर, पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मयंक अग्रवाल ने अच्छी पारियां खेली थी, लेकिन इस वक्त वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि मयंक अग्रवाल को उतने मौके नहीं मिले, जितेन केएल राहुल को मिले. केएल राहुल को टेस्ट फॉर्मेट में अलग-अलग पॉजिशन पर मौके मिले, लेकिन उन्होंने निराश किया.


ये भी पढ़ें-


24 OCT: भारतीय क्रिकेट इतिहास का काला दिन, तीन साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार गंवाया था मैच