KL Rahul Comeback: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के दौरान चोटिल होने की वजह से राहुल ना सिर्फ सीजन के बीच में बाहर हो गए थे. वहीं उन्हें WTC फाइनल मुकाबले में भी अपनी जगह को गंवाना पड़ा.


केएल राहुल आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान के तौर पर काफी बेहतर जिम्मेदारी निभा रहे थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के समय उनकी जांघ में खिंचाव होने की वजह से बाहर होना पड़ा. इसके बाद राहुल को सर्जरी करानी पड़ी.


अब वह पूरी तरह से फिट होने की प्रक्रिया में आगे बढ़ चुके हैं. 13 जून से केएल राहुल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू करेंगे. इसके बाद टीम में वह एशिया कप 2023 में पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकते हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए लोकेश राहुल की वापसी टीम इंडिया के लिए काफी राहत भरी खबर मानी जा सकती है. राहुल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में एक विकेटकीपर की भूमिका को भी अदा कर सकते हैं.


11 जून को किया था राहुल ने वनडे में अपना डेब्यू


लोकेश राहुल ने भारतीय टीम की तरफ से साल 2016 में 11 जून को वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था. राहुल ने अपना पहला वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला था. राहुल ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम किया था. अब तक राहुल अपने वनडे करियर में 54 मैचों में 45.13 के औसत से 1986 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतकीय पारियां शामिल हैं.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: शुभमन गिल ने भी आउट होने को लेकर कर दिया ट्वीट, पढ़ें टीम इंडिया के ओपनर ने क्या कहा?