KL Rahul On Koffee with Karan: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या 2019 में टॉक शो कॉफी विद करण का हिस्सा बने थे. लेकिन इस एपिसोड के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या विवादों से घिर गए और फैंस की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. अब केएल राहुल ने उस लम्हें को याद किया है. कॉफी विद करण का यह एपिसोड जब प्रसारित हुआ उस वक्त केएल राहुल और हार्दिक पांड्या दौरे पर थे. इसके बाद बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया से वापस बुला लिया.


'उस एपिसोड ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया...'


अब निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में केएल राहुल ने कॉफी विद करण के विवादित एपिसोड को याद किया है. केएल राहुल ने कहा कि उस एपिसोड ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया. हालांकि, तब तक मैं भारत के लिए खेल चुका था और आत्मविश्वास से लबरेज था. लेकिन इस इंटरव्यू का काफी असर पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल के दिनों में भी कभी निलंबित नहीं किया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने जिस तरह निलंबित किया, उसके बाद मैं डर गया था. मैं नहीं जानता था कि इसे कैसे संभालना है.


'मुझे लगता था कि मुझे कोई परवाह नहीं...'


केएल राहुल आगे कहते हैं कि मुझे ट्रोल होने से फर्क नहीं पड़ता, मुझे लगता था कि मुझे कोई परवाह नहीं है. उस वक्त मैं उम्र में छोटा था, लेकिन काफी ट्रोल होना पड़ा. यह इंटरव्यू पूरी तरह अलग था, इसने मुझे बदलकर रख दिया. इसके बाद मेरी लाइफ में काफी बदलाव आए. हालांकि, मैं काफी ठंडे मिजाज का रहा हूं, इस तरह की मेरी परवरिश नहीं रही है. मैं भारत के लिए खेला, इसके बाद मेरा आत्मविश्वास वापस आया.


ये भी पढ़ें-


Shaheen Afridi: पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट के बीच शाहीन अफरीदी के घर गूंजी किलकारियां, वाइफ ने बेटे को दिया जन्म


Sarabjot Singh: मैं साल 2011 से यूसुफ डिकेक को... सरबजोत सिंह ने तुर्कीय के शूटर और मनु भाकर के लिए क्या कहा?