एक्सप्लोरर
विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है केएल राहुल का खराब फॉर्म, कर्नाटक ने झारखंड को दी मात
ओपनर केएल राहुल का खराब फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी है. उन्होंने टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दिया और 51 गेंदों में 29 रनों की पारी खेल आउट हो गए.

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में कर्नाटक ने झारखंड को 123 रनों से मात दे दी. पहले दो दिन बारिश के कारण मैच धुलने के बाद घरेलू टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. इस दौरान 50 ओवर में टीम न 285 रन बनाए. पवन देशपांडे ने 70, कप्तान मनीश पांडे ने 52 और देवदत्त ने 58 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ झारखंड की पूरी टीम 37.5 ओवर में 162 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान के गौतम ने 43 रन देकर 5 विकेट झटके.
ओपनर केएल राहुल जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के टी20 टीम का हिस्सा थे उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. इस दौरान इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. वो एक बार फिर फेल रहे. पांडे और देशपांडे में 76 रनों की साझेदारी हुई.
दाएं हाथ के पेसर राहुल शुक्ला ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं आनंद सिंह ने 4 विकेट लेकर 52 रन दिए. इस दौरान गेंदबाजों की ये कोशिश रही कि कर्नाटक की टीम 300 से ज्यादा का स्कोर न बनाए.
286 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए झारखंड को उतनी बेहतरीन शुरूआत नहीं मिली और टीम के कप्तान इशान किशन के साथ अभिमन्यू भी पवेलियन लौट गए. झारखंड की टीम ने 97 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. सौरभ तिवारी ने झारखंड की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
