अहमदाबाद. इंग्लैंड और भारत के बीच हुए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को हार का जरूर सामना करना पड़ा लेकिन केएल राहुल के फिल्डिंग की तारीफ सभी कर रहे हैं. राहुल ने बाउंड्री पर छक्के की तरफ जाती गेंद को लपका. जब वो खुद बाउंड्री के बाहर गिरने वाले थे तब उन्होंने हवा में ही गेंद मैदान के अंदर फेंक दिया और टीम के लिए पांच महत्वपूर्ण रन बचाए.


भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. श्रेयस अय्यर और कुछ हद तक ऋषभ पंत ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इंग्लैंड ने जवाब में आक्रामक शुरुआत की और बिना किसी विशेष परेशानी के मैच अपने नाम करने में सफल रही. इस तरह पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली है. हालांकि इसके बावजूद चर्चा रही जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ऋषभ पंत द्वारा रिवर्स स्वीप में मारे गए छक्के की और केएल राहुल द्वारा बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन की तरह रोके गए छक्के की.


लंबे समय बाद टीम इंडिया की तरफ से खेल रहे केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. भारतीय बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से जरूर नाखुश होंगे. इस बीच क्षेत्ररक्षण के दौरान राहुल ने जरूर सबका ध्यान खींचा. उन्होंने जेसन रॉय के शॉट पर शानदार फील्डिंग की और टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचाए.


बता दें कि रॉय का शॉट छक्के के लिए था. राहुल ने बाउंड्री लाइन पर उछलकर गेंद को पकड़ तो लिया था लेकिन खुद बाउंड्री लाइन के बाहर चले गए. इस दौरान हवा में ही राहुल ने गेंद को मैदान के अंदर फेंका. राहुल की फील्डिंग की तारीफ पूरी टीम ने की. कप्तान विराट कोहली भी राहुल के लिए तालियां बजाते नजर आए.