भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल अपने प्रदर्शन की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसा काम किया है, जिसे जानकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे. केएल राहुल ने एक 11 साल के बच्चे की सर्जरी में आर्थिक मदद की है. राहुल ने मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती वरद के ऑपरेशन के लिए 31 लाख रुपये दान किए हैं. इस वजह से उनकी काफी तारीफ की जा रही है. 


एक दुर्लभ रक्त बीमारी से जूझ रहे वरद नलवाडे को बोन मेरो ट्रांसप्लांटेशन के लिए 35 लाख रुपये की जरूरत थी. इसके लिए वरद के माता-पिता ने पिछले दिसंबर में एक एनजीओ के जरिए 35 लाख रुपये जुटाने का अभियान शुरू किया था. इसकी सूचना राहुल को मिली तो उन्होंने 31 लाख रुपये दान किए. केएल राहुल के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है. 


इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक केएल राहुल ने कहा, ''मुझे वरद की स्थिति के बारे में पता चला तो मैंने अपनी टीम से गिव इंडिया एनजीओ से संपर्क करने के लिए कहा. इसके जरिए मैं उसकी मदद करना चाहता था. मुझे खुशी है कि वरद की सर्जरी सफल रही. मुझे उम्मीद है कि वजह जल्दी ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मेरा यह योगदान ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा.''  


बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल चोटिल होने की वजह से अभी रेस्ट पर हैं. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इसी वजह से वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.


यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सिर्फ 12 छक्के जड़ते ही बना देंगे यह कीर्तिमान


IND vs SL: जब टीम इंडिया को टी20 में रोहित ने श्रीलंका पर दिलाई थी अब तक की सबसे बड़ी जीत, धोनी ने खेली थी तूफानी पारी