IND vs BAN: टीम इंडिया पर भारी पड़ गई विकेटकीपर केएल राहुल की गलती, जिसका कैच छोड़ा उसी ने बांग्लादेश को दिला दी जीत
KL Rahul: केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर मेजबान टीम को मैच जिता दिया.
KL Rahul, Mehidy Hasan Miraj: पहले वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद बांग्लादेश की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा. मीरपुर वनडे में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर शिखर धवन महज 7 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. वहीं, भारतीय पारी 41.2 ओवर में महज 186 रनों पर सिमट गई.
केएल राहुल की गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी
दरअसल, भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल की गलती ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद इस बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर मेजबान टीम को मैच जिता दिया. साथ ही मेहदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ आखिरी विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी की.
बहरहाल, मेहद हसन मिराज का कैच छोड़ने वाले केएल राहुल को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान आखिरी जोड़ी थी, लेकिन केएल राहुल कैच नहीं पकड़ सके.
भारतीय फील्डरों ने किया निराश
भारतीय खिलाड़ियों ने फील्डिंग में काफी निराश किया. खासकर, भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया. दरअसल, बांग्लादेश की यह आखिरी जोड़ी थी, लेकिन केएल राहुल कैच पकड़ने में नाकाम रहे. इसके बाद मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान ने मैच बांग्लादेश की झोली में डाल दिया. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में आसानी से रन लुटाए. खासकर, कुलदीप सेन की गेंदों पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. हालांकि, कुलदीप सेन अपना पहला मैच खेल रहे थे. इस वजह से कुलदीप सेन पर दबाव साफ दिख रहा था. इसके अलावा दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर भी आखिरी ओवरों में विकेट नहीं निकाल पाए.
ये भी पढ़ें-