KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में केएल राहुल के बाहर होने से खुश हुए फैंस? रिएक्शन वायरल
KL Rahul: पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल को ड्रॉप कर दिया गया. राहुल के ड्रॉप होने के बाद फैंस ने दिलचस्प रिएक्शन दिए.
IND vs NZ 2nd Pune Test KL Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया. बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में राहुल का बल्ला बिल्कुल खामोश दिखाई दिया था. राहुल ने बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में 00 और 12 रन स्कोर किए थे. अब पुणे में सीरीज के दूसरे टेस्ट से राहुल को बाहर किए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले. कुछ लोग इस फैसले से खुश नजर आए, तो कुछ ने नाराजगी जाहिर की.
गौतम गंभीर ने पुणे टेस्ट के एक दिन पहले ही राहुल को बैक करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि टीम की प्लेइंग इलेवन सोशल मीडिया के जरिए नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान के जरिए तय की जाती है. लेकिन फिर दूसरे ही दिन राहुल को ड्रॉप करने का फैसला किया गया.
फैंस ने दिए रिएक्शन
एक यूजर ने राहुल के बाहर होने पर सोशल मीडिया पर लिखा, "कल गौतम गंभीर- हम केएल राहुल को बैक करेंगे." आगे लिखा, "आज रोहित शर्मा- बहुत बैक कर लिया. इसी तरह फैंस राहुल के बाहर होने पर कई रिएक्शन दिए. यहां देखें रिएक्शन...
Gautam Gambhir yesterday - “We will back KL Rahul ”
— AP (@AksP009) October 24, 2024
Rohit Sharma today - Bhut back karliya pic.twitter.com/Z3Bz9qtOor
KL Rahul trying to play an impactful knock for India.🏏 pic.twitter.com/4i1p9FMJY7
— Brendon Mishra 🇮🇳🔥 (@KKRKaFan) October 19, 2024
Let's Take a moment and laugh at kl rahul 😭😭. pic.twitter.com/KHM78i2gmx
— Waxy🇦🇷 (@waswaxyy) October 24, 2024
KL Rahul biggest fraud in india🤡. Argue with a wall 😋 pic.twitter.com/Jw10a8Ya9d
— Piyush Sharma (@PiyushS92998002) October 19, 2024
Kl Rahul Fans 😭😭#INDvsNZ
— GAURAV__45 (@0821Gaurav) October 24, 2024
Ghar se Nikalte he. Kuch dur jate he pic.twitter.com/zTw1E4bRXE
Gautam Gambhir cooked KL Rahul 😭#IndvNZ pic.twitter.com/5MtUXP6IL5
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) October 24, 2024
अब तक ऐसा रहा राहुल का टेस्ट करियर
केएल राहुल ने अब तक अपने करियर में 53 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 91 पारियों में उन्होंने 33.87 की औसत से 2981 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 199 रनों का रहा है.
पुणे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
पुणे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के.
ये भी पढ़ें...