KL Rahul Ranji Trophy Comeback: तकरीबन 5 साल बाद केएल राहुल ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की. सामने थी हरियाणा की टीम... लेकिन यह बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहा. इससे पहले वह आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2020 में खेले थे. कर्नाटक का पहला विकेट गिरने के बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. केएल राहुल ने 37 गेंदें खेली, जिसमें 24 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके. हालांकि, उन्होंने आउट होने से पहले 26 रन जरूर बनाए. केएल राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए.


5 साल बाद फीकी रही केएल राहुल की रणजी वापसी


केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन जब कर्नाटक का स्कोर 99 रन था, केएल राहुल पवैलियन लौट गए. पहले सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, लेकिन दूसरे सेशन में 10 रन बनाकर चलते बने. वहीं, खबर लिखे जाने तक कर्नाटक का स्कोर 3 विकेट पर 205 रन है. इस समय समीरा रविचंन्द्रन और देवदत्त पड्डिकल बल्लेबाजी कर रहे हैं. समीरा रविचंन्द्रन ने 37 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं. जबकि देवदत्त पड्डिकल ने 80 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है.


अब तक कर्नाटक बनाम हरियाणा मैच में क्या-क्या हुआ?


इससे पहले कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल 149 गेंदों पर 91 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी करने उतरे अनीश केवी ने 17 रन बनाए. पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 45 रन जोड़े. इसके बाद केएल राहुल 26 रन बनाकर चलते बने. केएल राहुल को अंशुल कंबोज ने आउट किया. हरियाणा के गेंदबाजों की बात करें तो अब तक अंशुल कंबोज सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. अंशुल कंबोज ने 14 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. जबकि अनुज ठकराल ने 1 विकेट अपने नाम किया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया के सामने 5 मुश्किल भरे सवाल? पुणे में जीत नहीं होगी आसान


Watch: 'फ्रेंडशिप कहां है, इसमें तो...', सौरव गांगुली के बयान पर शोएब अख्तर का मजेदार रिप्लाई