IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले टेस्ट मैच में केएल राहुल (KL Rahul) के खेलने को लेकर सवालिया निशान कायम है. केएल राहुल इस रविवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं. 


केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन सीरीज की शुरुआत होने से ठीक पहले केएल राहुल चोटिल हो गए और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. केएल राहुल के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया.


हालांकि अभी तक भी केएल राहुल की चोट के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन चोटिल होने के ठीक बाद ही केएल राहुल को नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया था. वहां पहुंचने के बाद राहुल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए रविवार को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा.


राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में की थी शानदार वापसी


बता दें कि केएल राहुल इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के जरिए ही वो इस फॉर्मेट में वापसी करने में कामयाब रहे. केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस ओपनर हैं.


राहुल के नहीं खेल पाने की स्थिति में टीम इंडिया को टेस्ट मैच में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरना होगा. रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. इसके अलावा राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में शुभमन गिल को एक बार फिर से ओपनिंग का जिम्मा संभालना पड़ सकता है. 


ICC Test Rankings: जो रूट को मिला शानदार प्रदर्शन का फायदा, टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने