KL Rahul Fitness Update: भारतीय टीम के 3 अहम खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल इस समय खुद को पूरी तरह से फिट करने के लिए लगातार बेंगलुरु स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में मेहनत कर रहे हैं. केएल राहुल जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के दौरान फील्डिंग के समय जांघ में खिंचाव की वजह से बाहर होने बाद से अब तक वापसी नहीं कर सके उनकी फिटनेस को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है.
केएल राहुल ने जांघ में खिंचाव की समस्या आने के बाद उसकी सर्जरी कराने का फैसला किया था. इस समय राहुल रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनकी NCA के जिम में एक्सरजाइज करते हुए कुछ फोटो भी सामने आईं हैं. केएल राहुल इसी हफ्ते से बल्लेबाजी का अभ्यास करना नेट्स पर शुरू कर सकते हैं.
ऐसे में भले ही आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वह पूरी तरह फिट घोषित ना हों लेकिन एशिया कप की टीम में उन्हें देखा जा सकता है. वनडे वर्ल्ड को देखते हुए राहुल का जल्द फिट होकर वापसी करना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी माना जा रहा है. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल निचलेक्रम में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने शुरू किया गेंदबाजी अभ्यास
टीम इंडिया के अभी तक जो एक सबसे बड़ी राहत की खबर सामने आई वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का फिर से गेंदबाजी करना. NCA से सामने आए एक वीडियो में बुमराह को फिर से उसी अंदाज में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. ऐसे में आगामी आयरलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें...