विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप का सफल आगाज़ कर लिया है. लेकिन अब भी भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर कई चीज़ें टीम की चिंताएं बढ़ाए हुए हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट सबसे अधिक चिंतित टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर है.

मुरली विजय और शिखर धवन की खराब फॉर्म के बाद आज़माई गई सभी जोड़ियों ने भारतीय टीम को निराश किया है. हाल में वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया की ओपनिंग कर रही केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने भी कुछ खास करके नहीं दिखाया. अब ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ये इशारा दिया है कि आगामी सीरीज़ में राहुल के स्थान पर रोहित शर्मा को आजमाया जा सकता है.

एमएसके प्रसाद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए राहुल की फॉर्म पर चिंता जताते हुए कहा, ''बतौर चमयन समिति वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद हम अभी तक नहीं बैठे हैं. निश्चित तौर पर हम इस(रोहित शर्मा की ओपनिंग) पर गौर करेंगे और फिर चर्चा करेंगे.''

इसके आगे प्रसाद ने कहा कि निश्चित तौर पर केएल राहुल बेहद टैलेंटिड क्रिकेटर हैं, लेकिन वो इस समय टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल समय से गुज़र रहा है. हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं. उसे मैदान पर और अधिक समय बिताना चाहिए जिससे की वो अपनी फॉर्म और टच हासिल कर सके.''

टीम के मुख्य चयनकर्ता से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा के बतौर ओपनर टेस्ट टीम में खेलने की सिफारिश की थी.

रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 27 टेस्ट में 39.65 के अच्छे औसत से 1585 रन बनाए हैं. जिसमें रोहित के नाम 3 शतक भी शामिल हैं.

वहीं केएल राहुल का बल्ला पिछले लगभग 12 पारियों से शांत है, उन्होंने पिछली 12 पारियों में एक भी 50 से अधिक का स्कोर नहीं बनाया है. जबकि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में तो वो सिर्फ 44, 38, 13, 6 रनों की पारियां ही खेल पाए.