KL Rahul health update: टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने जर्मनी में कमर की सर्जरी (ग्रोइंग इंजरी) के बाद अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ने बुधवार 29 जून को सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए कहा कि वह एक सफल सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं. कमर की चोट के कारण केएल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. इस सीरीज में राहुल भारतीय टीम की कमान संभालने वाले थे. इसके बाद ऋषभ पंत को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. 


सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राहुल ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के सपोर्ट और प्रार्थना के लिए उनका आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने पुष्टि की कि वह ठीक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर की अपनी पोस्ट में केएल राहुल ने लिखा, सभी को नमस्कार, कुछ हफ़्ते मुश्किल रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मैं ठीक हो रहा हूं और ठीक हो रहा हूं. मेरे ठीक होने की राह शुरू हो गई है. आपके संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, जल्द ही मिलते हैं.






आथिया भी हैं साथ में
बीसीसीआई ने केएल राहुल (KL Rahul) को ग्रोइंग इंजरी के लिए जर्मनी के लिए रवाना किया था. इस इंजरी के कारण राहुल 1 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो गए हैं. केएल के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी जर्मनी गई हैं. सफल इंजरी के बाद आथिया ने केएल पर जमकर प्यार लुटाया. आथिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केएल राहुल की तस्वरी शेयर की है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 5th Test: कोविड-19 रिपोर्ट में अभी भी पॉजिटिव आ रहे हैं रोहित शर्मा, आज फिर होगा टेस्ट


Babar Azam ने इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया बेहद खास रिकॉर्ड