Asia Cup 2023, KL Rahul: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है. टूर्नामेंट करीब आता जा रहा है लेकिन भारत की ओर से अभी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है. कुछ चोटिल खिलाड़ियों के चलते भारत की ओर से स्क्वाड की घोषणा करने में देरी हो रही है. चोटिल खिलाड़ियों में केएल राहुल सबसे उपर हैं. अब राहुल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे राहुल की वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
न्यूज़ ऐजंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक राहुल ने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में खेले गए अभ्यास मैचों में गज़ब की फिटनेस दिखाई है. राहुल ने बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार फिटनेस का मुज़ाहिरा पेश किया है. ऐसे में एशिया कप 2023 में राहुल की वापसी की काफी उम्मीद बढ़ गई है. राहुल की वापसी से भारत की कई मुश्किलें हल हो सकती है. हालांकि अभी उनकी वापसी को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है.
घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, “केएल राहुल ने मैच सिमुलेशन कार्यक्रम में लंबे वक़्त तक बल्लेबाज़ी करते हुए और कीपिंग करते हुए शानदार फिटनेस दिखाई. उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में बैटिंग शुरू कर दी थी और अब विकेटकीपिंग भी जोड़ दी है.” वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल कब तक मैदान पर वापस दिखाई देते हैं.
आईपीएल 2023 के दौरान हुए थे चोटिल
आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान राहुल के पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हो गए. उनके पैर की सर्जरी भी हुई थी. राहुल की गैरमौजूदगी में विकेटीकपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को कुछ मौके मिले. वेस्टइंडीज़ दौरे में ईशान बतौर विकेटकीपर खेलते हुए दिखाई दिए थे, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था. ईशान ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया था.
ये भी पढ़ें...