Indian Team: इस मामले में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार हैं केएल राहुल, लिस्ट देख उड़ जाएंगे होश
KL Rahul: केएल राहुल बीते 3 सालों में टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक लगा चुके हैं. अपने इन शतकों के साथ राहुल ने खुद को एक बड़ी खास भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार कर लिया है.
Indian Batsman: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ केएल राहुल इन दिनों अपने करियर का खराब दौर देख रहे हैं. राहुल लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से अब तक रन नहीं निकले हैं. दो मैचों में राहुल ने महज़ 12.67 की औसत से 38 रन बनाए हैं. लेकिन केएल राहुल ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने सर्वाधिक शतक लगाए हैं.
दरअसल, बीते तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों में शुमार हैं. उन्होंने पिछले तीन सालों में टेस्ट क्रिकेट में कुल 2 शतक लगाए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में अव्वल नंबर पर हैं. रोहित शर्मा जब से लेकर अब तक कुल 3 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा ऋषभ उनके साथ मौजूद हैं. पंत भी जब से अब तक कुल तीन टेस्ट शतक लगा चुके हैं. वहीं, जडेजा भी दो शतक के साथ लिस्ट का हिस्सा हैं
बीते तीन सालों में टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा सर्वाधिक शतक (टॉप-4)
रोहित शर्मा- 3 शतक.
ऋषभ पंत- 3 शतक.
रवींद्र जडेजा- 2 शतक.
केएल राहुल- 2 शतक.
बीते तीन सालों में कैसा रहा टेस्ट प्रदर्शन (27 फरवरी, 2020 से 27 फरवरी 2023)
- ऋषभ पंत ने इस दौरान कुल 21 मैच खेले हैं, जिनकी 36 पारियों में उन्होंने 44.63 की औसत से कुल 1473 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं.
- रोहित शर्मा ने इस दौरान कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 27 पारियों में उन्होंने 47.16 की औसत से कुल 1179 रन बनाए हैं. इसमें रोहित ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.
- रवींद्र जडेजा ने इस दौरान कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 40.78 की औसत से कुल 775 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं.
- वहीं केएल राहुल ने इस दौरान कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.28 की औसत से कुल 636 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढे़ं...
IND vs AUS: शुभमन गिल पर सौरव गांगुली का बयान, कहा- इस खिलाड़ी को मौके मिलेंगे, लेकिन अभी...