Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में केएल राहुल ने मारा धोनी जैसा हेलिकॉप्टर फ्लिक, पेट कमिंस ने करारी बाउंसर से दिया जवाब
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में केएल राहुल ने धोनी जैसा हैलिकॉप्टर फ्लिक मारा, इसके बाद कमिंस ने बाउंसर मार उनसे बदला लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले अपना ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें केएल राहुल ने 33 गेंदों में 172.73 के स्टाइक रेट से 57 रन बनाए. राहुल की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस पर फ्लिक शॉट लगाते हुए एक छक्का लगाया. इस शॉट के बाद कमिंस ने केएल राहुल से बदला लिया.
कमिंस ने लिया बदला
केएल राहुल और पेट कमिंस की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सतके हैं कि केएल राहुल ने पेट कमिंस के उपर फ्लिक और धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट मिक्स करते हुए एक शानदार छक्का जड़ा. छक्का खाने के बाद बदला लेने के लिए अगली ही गेंद कमिंस ने खतरनाक बाउंसर मारी, जो सीधी राहुल के हेलमेट पर लगी. बता दें कि ये वाक्या पारी के पांचवें ओवर का है.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) October 17, 2022
फिर चमके सूर्या
इस वॉर्म-अप मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव अपनी लय में दिखाई दिए. उन्होंने 33 गेंदों में 151.52 के स्ट्राइक रेट से 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं, टीम कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके अलावा विराट कोहली ने भी 19 रनों की पारी खेल अपना विकेट गवा दिया. टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांडया भी 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सके.
गौरतलब है भारतीय टीम 19 अक्टूबर, बुधवार को अपना दूसरा अभ्यास मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप का शुरुआती मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को मेलबर्न में खेलेगी.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup में रोहित शर्मा के खराब फॉर्म से बढ़ी भारत की चिंता, नहीं खेल पा रहे हैं बड़ी पारी
Watch: अभ्यास मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने पंत को बैटिंग टिप्स देकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो