लोकेश राहुल (नाबाद 88) और प्रियांक पांचाल (नाबाद 89) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिया है. इंडिया-ए की टीम पहली पारी के आधार इंग्लैंड लायंस के स्कोर से अभी 121 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी में 340 रन बनाए थे.


राहुल और पांचाल के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 171 रनों की साझेदारी हो चुकी है. राहुल ने 182 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 11 चौके जबकि पांचाल ने 141 गेंदें खेलने के बाद अब तक 16 चौके लगाए हैं.


अभिमन्यु ईश्वरण 79 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए. इग्लैंड लायंस के लिए जैक चैपल को एकमात्र सफलता मिली है.


इससे पहले, इंग्लैंड लायंस ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 303 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 340 रनों पर ढेर हो गई. टीम ने 37 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. मेहमान टीम को 40 रन अतिरिक्त के रूप में मिले.


मेहमान टीम के लिए बेन डकैट ने 80, विल जैक्स ने 63, सैम हेन ने 61, स्टीवन मुलाने ने 42 और मेक्स हैडन ने 26 रन बनाए.


इंडिया-ए की ओर से नवदीप सैनी ने पांच, शार्दुल ठाकुर ने दो और आवेश खान, जलज सक्सेना तथा शहबाज नदीम ने एक-एक विकेट चटकाए.