KL Rahul Injury: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टूर्नामेंट के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि केएल राहुल की चोट कितनी सीरियस है और वह कब तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं? केएल राहुल की चोट ने टीम मैनेजमेंट की परेशानी में इजाफा कर दिया है. एशिया कप के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
क्या वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे केएल राहुल?
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है. लेकिन क्या केएल राहुल वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे? क्या केएल राहुल वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे? केएल राहुल की फिटनेस पर सवाल बरकार है. एशिया कप के पहले 2 मैचों में केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, क्या इसके बाद वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे... यह फिलहाल बड़ा सवाल बना हुआ है.
एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका...
पिछले दिनों एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का एलान किया गया. इस भारतीय टीम में लंबे वक्त बाद चोट से जूझ रहे केएल राहुल की वापसी हुई. लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह मैदान से दूर थे. गौरतलब है कि एशिया कप में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है. इस तरह केएल राहुल भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-