KL Rahul Video: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले दिनों चोटिल हो गए थे, जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में वह नहीं खेल पाए थे. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2022) के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. केएल राहुल ने अपनी सर्जरी जर्मनी में करवाई, जो अब तकरीबन ठीक होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि आने-वाले कुछ दिनों में केएल राहुल मैदान पर वापसी कर लेंगे.
KL Rahul ने NCA से पोस्ट किया फोटो
दरअसल, पिछले कुछ सालों से केएल राहुल लगातार इंजरी से जूझ रहे हैं. केएल राहुल ग्रोइन इंजरी के अलावा हैम्स्ट्रिंग इंजरी का शिकार होते रहे हैं. बहरहाल, पिछले दिनों भारतीय ओपनर ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि पिछला कुछ समय मुश्किल भरा था, लेकिन सर्जरी सफल रही. अब पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, साथ ही रिकवरी भी कर रहा हूं. वहीं अब इस खिलाड़ी को बैंगलोर स्थित एनसीए में देखा गया. साथ ही भारतीय ओपनर ने एनसीए से एक फोटो पोस्ट किया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं राहुल
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. इस सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर केएल राहुल तब ही जाएंगे, जब वह फिटनेस टेस्ट पास करने में सफल रहेंगे. बहरहाल, इस साल अक्टूबर महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए केएल राहुल का योगदान अहम माना जा रहा है. केएल राहुल भारत के लिए अब तक 42 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Wasim Akram की मांग- इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर से हटाया जाए वनडे क्रिकेट
Watch: श्रेयस अय्यर से मिलने के लिए 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही महिला फैन, देखें वीडियो