Lucknow Super Giants Jursey: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी अलग जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं. हालांकि, यह महज एक मैच के लिए ही है, अगले मुकाबले से केएल राहुल की टीम वापस अपनी पुरानी जर्सी में दिखेगी, लेकिन क्या आप जानते केएल राहुल की टीम बदली हुई जर्सी के पहनकर क्यों खेल रही है? दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्वामित्व आरपीएसजी ग्रुप के पास है, जो मोहन बागान क्लब के भी मालिक हैं. लिहाजा, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मोहन बागान को सपोर्ट करने के लिए अपनी जर्सी में बदलाव किया है.
बताते चलें कि मोहन बागान भारत की सबसे पुरानी फुटबॉल क्लब है. इस क्लब की शुरूआत साल 1889 में हुई थी. हालांकि, आईपीएल में यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी लखनऊ सुपर जाएंट्स मोहन बागान के सपोर्ट वाली जर्सी में नजर आ चुकी है. इसके अलावा बाकी आईपीएल टीमें भी सीजन के 1 मैच में अपनी नियमित जर्सी से इतर अलग जर्सी में खेलती है. लिहाजा, आज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स अलग जर्सी में खेल रही है. सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जर्सी को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं.
ईडेन गार्डेन्स में आमने-सामने है केकेआर और लखनऊ...
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 45 रन बनाए. जबकि कप्तान केएल राहुल ने 27 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. आयुष बदोनी ने 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिचेल स्टार्क सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा वैभव अरोरा, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्थी और आंद्रे रसेल को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: डिकॉक का विकेट लेकर वैभव ने जीता शाहरुख का दिल, वायरल हुआ 'किंग खान' का रिएक्शन