India Squad For Australia Series: दिल्ली टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. आज इंदौर टेस्ट के लिए शिव सुंदर दास की अगुवाई में टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में निराश करने वाले केएल राहुल का तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर होना तय माना जा रहा है. नागपुर टेस्ट में केएल राहुल ने 20 रन बनाए जबकि दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में क्रमशः 17 और 1 रन बनाकर चलते बने.
केएल राहुल की छुट्टी तय!
बहरहाल, आज शिव सुंदर दास की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच खत्म हो चुका है. ऐसे में संभव है कि दोनों टीमों से खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दोनों टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल की छुट्टी तय है. वहीं, केएल राहुल की जगह मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिल सकता है. इसके अलावा चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह पर सोछ सकते हैं. हालांकि, जसप्रीत बुमराह का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा.
सरफराज खान को मिलेगा मौका?
पिछले दिनों चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बीसीसीआई की चयन समिति इस्तीफा दे चुकी है. यानि, शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी पहली बार टीम चयन करेगी. बहरहाल, इस बात में कोई शक नहीं कि केएल राहुल का खराब फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए सिरदर्द बना हुआ है. इस खिलाड़ी की जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है. दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन में सरफराज खान ने 1000 से ज्यादा रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे टेस्ट मैचों के लिए चयनकर्ता सरफराज खान पर दांव खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें-