Upcoming Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान, स्टेडियम में दर्शकों की भी होगी वापसी
Upcoming Series: वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर रहेगी. न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 T20 मुकाबले और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
![Upcoming Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान, स्टेडियम में दर्शकों की भी होगी वापसी KL Rahul likely to lead Team India against New zealand series Upcoming Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान, स्टेडियम में दर्शकों की भी होगी वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/248bced02a749549fd88ee4d300e755d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming Series: टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रंखला में केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं. बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट सामने आई है. अधिकारी के मुताबिक, 'टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत है और केएल राहुल टी-20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का खास हिस्सा रहे हैं. ऐसे में उनका कप्तानी करना लगभग तय है.'
एएनआई से बात करते हुए अधिकारी ने यह भी बताया कि इस सीरीज में भारतीय दर्शकों की स्टेडियम में वापसी भी होगी. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत सीमित संख्या में ही दर्शकों की एंट्री मिलेगी.
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद जसप्रीत बुमराह का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने हार की वजह थकान को बताया था. उनके इस बयान के बाद लगातार क्रिकेट खेलने पर चर्चा तेज हो गई है. यही कारण है कि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आगामी श्रंखला में आराम देने का सोच रहा है.
न्यूजीलैंड से 3 टी-20 और 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मुकाबला जयपुर में 17 नवंबर को होगा. अगले दो मुकाबले 19 और 21 नवंबर को होंगे. इसके बाद 25-29 नवंबर तक पहला टेस्ट कानपुर और 3-7 दिसंबर के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाएगा.
IPL Record : 20 से कम गेंदों में 2-2 बार अर्धशतक लगा चुके हैं ये तीन खिलाड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)