IND vs SL: केएल राहुल पर लटकी तलवार, गंवानी पड़ी उप कप्तानी; टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडराया
KL Rahul: टीम इंडिया की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखे जा रहे केएल राहुल का खराब फॉर्म उनकी सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है. आगामी सीरीज में उन्हें दो बड़े झटके लगे हैं.
![IND vs SL: केएल राहुल पर लटकी तलवार, गंवानी पड़ी उप कप्तानी; टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडराया KL Rahul loose place in T20 Squad and vice captaincy in ODI due to worst performance in 2022 IND vs SL: केएल राहुल पर लटकी तलवार, गंवानी पड़ी उप कप्तानी; टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/9029518f9d8db45ccb704450e77be1d11672222476385300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India for SL Series: केएल राहुल (KL Rahul) के लिए साल 2022 पूरी तरह बेरंग रहा. बल्लेबाजी में तो वह फ्लॉप रहे ही, साथ ही कप्तानी में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. नतीजा यह हुआ कि मंगलवार रात को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे स्क्वाड में उन्हें दोहरा झटका लगा.
केएल राहुल को जहां टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, वहीं वनडे में उन्हें जगह तो मिली लेकिन उप कप्तानी चली गई. इससे पहले वह लगातार टीम के उप कप्तान बनते आ रहे थे. लेकिन इस बार वनडे स्क्वाड में उनकी जगह हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी दी गई.
टीम इंडिया के इस चयन से भविष्य के कप्तान पर से भी काफी हद तक पर्दा उठ गया. यह लगभग साफ हो गया है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं.
टी20 टीम से हो गई छुट्टी
केएल राहुल ने इस साल 16 टी20 इंटरनेशनल खेले. इनमें उन्होंने महज 28.93 की बल्लेबाजी औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से महज 434 रन बनाए. इस साल उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े. इसमें आधे अर्धशतक छोटी टीमों के खिलाफ आए. एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तो केएल राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे. अच्छी टीमों के खिलाफ वह बेहद सस्ते में पवेलियन लौटे. यही कारण रहा कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्हें बाहर कर दिया गया.
इस साल वनडे में 7 मैचों में की कप्तानी
केएल राहुल ने इस साल 7 वनडे मैचों में कप्तानी की. यहां उन्होंने 6 पारियों में 19.16 की औसत और 68.86 के स्ट्राइक रेट से महज 115 रन बनाए. यानी कप्तान के तौर पर वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. माना जा रहा है कि बतौर कप्तान फ्लॉप प्रदर्शन के कारण ही उन्हें उप कप्तान नहीं बनाया गया है.
लय में नहीं लौटे तो तीनों फॉर्मेट में बैठना पड़ेगा बाहर
फिलहाल कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. ऐसे में अगर केएल राहुल जल्द ही फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो उन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से बाहर बैठना पड़ सकता है. केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं. फिलहाल, युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, ईशान किशन बतौर ओपनर लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी हैं जो घरेलू मैचों में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)