IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीकी (south africa) टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चकी है. सीरीज (India vs South Africa T20) का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच के लिए आज भारतीय टीम भी दिल्ली पहु्ंचेगी. इस सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है.
राहुल का प्रदर्शन खास नहीं
बतौर कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अपना कप्तानी डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही किया था. पिछले साल भारतीय टीम अफ्रीका दौरे पर गयी थी तो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए थे, जिसके बाद राहुल ने कमान संभाली थी. हालांकि भारत यह टेस्ट मैच हार गया था.
वनडे में हुआ था क्लीन स्वीप
टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत की कप्तानी राहुल ने की थी. केएल वनडे में भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को क्लीन स्वीप किया था. अब अफ्रीका के खिलाफ ही केएल राहुल टी20 में भी बतौर कप्तान डेब्यू करने जा रहे हैं. राहुल चाहेंगे कि वह हार के सिलसिले को तोड़ें. लेकिन अगर वह सीरीज का पहला मैच हार जाते हैं तो एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे.
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बनेंगे
केएल राहुल (KL Rahul) तीनों प्रारूपों में बतौर कप्तान अपना पहला मैच हारने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन जाएंगे. उनसे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) बना चुके हैं. कोहली बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच हारे गए थे. 2014 में बतौर टेस्ट कप्तान पहले मैच में विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं 2013 में उन्हें वनडे में कप्तानी का मौका मिला और श्रीलंका के खिलाफ यह मैच टीम इंडिया हार गई थी. कोहली ने टी-20 में बतौर कप्तान पहला मैच 2017 में खेला था और इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था.
टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
- चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
- पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.
ये भी पढ़ें...
'वो बूढ़े हो गए, अच्छा है बाहर कर दिया', रहाणे और ईशांत पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान
World Environment Day: डे-नाइट टेस्ट खेलने पर मजबूर हो सकती है भारतीय टीम, जानें क्या है कारण