KL Rahul Meets LSG Owner Sanjiv Goenka: आईपीएल ऑक्शन से पहले टीमें किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेंगी? इस पर लगातार कयास लग रहे हैं. वहीं, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल से मिले. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स केएल राहुल को हर कीमत पर रिटेन करना चाहती है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच रिटेनशन संबंधी बातें हुईं.


क्यों केएल राहुल को रिलीज करने की खबरें चलीं...


दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में संजीव गोयनका आक्रामक अंदाज में केएल राहुल पर झल्लाते नजर आए. इसके बाद कयास लगने कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. लिहाजा, केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स छोड़ देंगे. वह आईपीएल में किसी अन्य टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उससे माना जा रहा है कि केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच सबकुछ सामान्य हो गया है.


आईपीएल में इन टीमों के लिए खेल चुके हैं केएल राहुल...


आईपीएल में केएल राहुल की स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. आलोचकों का मानना है कि केएल राहुल अपने खेल को टी20 फॉर्मेट के अनुसार ढ़ालने में नाकाम रहे हैं. बताते चलें कि केएल राहुल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Buchi Babu Tournament: बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर, सामने आई बड़ी वजह


PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव! PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कर दिया एलान