India Vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 29 जुलाई से शुरू होने जा रही है. टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ी सोमवार को वेस्टइंडीज पहुंचेंगे. लेकिन टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 सीरीज में खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है. 


केएल राहुल की कोरोना वायरस रिपोर्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आई है. इसके बाद से ही केएल राहुल को आइसोलेशन में रखा गया है. ऐसी रिपोर्ट सामने आई हैं कि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से केएल राहुल अभी तक वेस्टइंडीज के लिए रवाना नहीं हो पाए हैं. अब केएल राहुल के टी20 सीरीज में खेलने की संभावना बेहद कम नज़र आ रही है. 


हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने से पहले भी टी20 सीरीज में केएल राहुल का खेलना पूरी तरह से तय नहीं था. सिलेक्टर्स ने सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने के साथ ही साफ कर दिया था कि केएल राहुल को पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिलता.


चोटिल हैं केएल राहुल


बता दें कि केएल राहुल आईपीएल के बाद से ही फिटनेस से जुड़ी हुई समस्याओं से जूझ रहे हैं. केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. लेकिन राहुल सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले चोटिल हो गए.


केएल राहुल की चोट बेहद गंभीर थी और इसी वजह से वो इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं अगस्त में जिम्बॉब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज के जरिए केएल राहुल क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं.


Shikhar Dhawan ने टीम की कमान संभालते ही रचा इतिहास, बेहद खास क्लब में हुई एंट्री