KL Rahul India vs Zimbabwe ODI Series: टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में जिम्बाब्वे दौरे पर गई है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज खेली जाएगी. अहम बात यह है कि राहुल ने इसी टीम के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था. अब वे इसी टीम के खिलाफ भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी. इस सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला गया. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने महज एक विकेट खोकर मैच जीत लिया था. इस दौरान राहुल और करुण नायर ओपनिंग करने आए. नायर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि राहुल ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 115 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. राहुल की इस पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा.


गौरतलब है कि राहुल का अब तक का करियर शआनदार रहा है. उन्होंने 42 वनडे मैचों में 1634 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल ने 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है. राहुल ने 43 टेस्ट मैचों में 2547 रन बना हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. वे 56 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1831 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में वे 2 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Sachin Tendulkar ने 32 साल पहले आज ही के दिन जड़ा था पहला टेस्ट शतक, 17 साल की उम्र में कर दिखाया था कमाल


IND vs ZIM ODI Series: जिम्बाब्वे में अब तक दमदार रहा है भारत का प्रदर्शन, जानें कितने मुकाबलों में मिली जीत