(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KL Rahul On Virat Kohli: जब मैच के दौरान Virat Kohli की इस हरकत की वजह से बुरी तरह डर गये थे KL Rahul
What the duck- Season 3: आर अश्विन और केएल राहुल कुछ वक्त पहले विक्रम सथाये के शो 'व्हाट द डक-सीजन 3' (What the duck- season 3) के एक एपिसोड में नजर आए थे.
KL Rahul R Ashwin: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं है. कुछ समय पहले आर अश्विन (R Ashwin) और केएल राहुल (KL Rahul) ने कोहली (Virat Kohli) के साथ क्रीज साझा करने पर क्या हुआ, इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था.
आर अश्विन और केएल राहुल कुछ वक्त पहले विक्रम सथाये के शो 'व्हाट द डक-सीजन 3' (What the duck- season 3) के एक एपिसोड में नजर आए थे. जहां दोनों खिलाड़ियों ने टीम से जुड़े कई मजेदार किस्सों का खुलासा किया. केएल राहुल और अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान से जुड़े अपने किस्से के बारे में बात की. इंटरव्यू में, केएल राहुल ने RCB के लिये आईपीएल में खेले अपने एक पुराने मैच के बारे में बताया, जब वह विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के विकेट गंवाने के बाद आरसीबी फ्रेंचाइजी संघर्ष कर रही थी. क्रिस मॉरिस उस वक्त तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे.
उस वक्त केएल राहुल ने जिस पहली गेंद का सामना किया वह एक हाफ वॉली थी और उन्होंने मॉरिस को चौका जड़ा. इसके बाद विराट कोहली ने राहुल की तारीफ की और कहा कि आपने शानदार शॉट लगाया फिर उन्होंने मॉरिस को स्लेजिंग करना शुरू कर दिया. राहुल ने कहा कि वह उस समय बहुत डर गया था कि मॉरिस उसे बिना किसी गलती के अब बाउंसर फेंक देगा.
अश्विन ने बताया दिलचस्प किस्सा
अश्विन ने भी एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जब वह दक्षिण अफ्रीका में कगिसो रबाडा की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे. उस वक्त रबाडा अपने शानदार स्पेल में थे और घातक गेंदबाजी कर रहे थे. दस्ताने पर एक-दो बार बॉल हिट होने के बाद, अश्विन ने रबाडा को लगातार तीन चौके मारे.
विराट कोहली दूसरे छोर पर थे. अगले ओवर में रबाडा ने एक तेज बाउंसर फेंकी जिसे अश्विन ने छोड़ दिया. डिलीवरी के बाद कोहली उनके पास गए और कहा कि तुमने गेंद को पुल क्यों नहीं किया. अश्विन ने कहा कि वह गेंद को उसकी गति के कारण मुश्किल से देख पा रहे हैं और उन्होंने कोहली से अनुरोध किया कि वह उन्हें अपने तरीके से खेलने दें.
ये भी पढ़ें: