LSG Captain KL Rahul On IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 16वें सीज़न का प्लान बता दिया है. उन्होंने बताया कि इस बार लखनऊ किस तरह से खेलेगी. लखनऊ ने अपने पहले ही सीज़न में टॉप-4 में रहेकर क्वालीफाई किया था. टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला था. वहीं, 2023 के आईपीएल की शुरुआत से पहले लखनऊ ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की. इसी दौरान केएल राहुल ने टीम के प्लान के बारे में बात की.


टीम की जर्सी लॉन्च पर पहुंच केएल राहुल ने साफ कर दिया कि इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स आक्राम और निडर क्रिकेट खेलेगी. राहुल ने इवेंट पर बात करते हुए कहा, “हम देश भर के लोगों के लिए शानदार क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे और कुछ आक्रामक व निडर क्रिकेट खेलेंगे.” 


आईपीएल 2022 में अच्छा रहा था राहुल का प्रदर्शन


आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ रहे थे. उन्होंने 15 मैचों में 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 616 रन बनाए थे. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 103 रनों का रहा था. इस दौरान राहुल के बल्ले से कुल 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे. वहीं उन्होंने कुल 45 चौके और 30 छक्के लगाए थे. 


15वें सीज़न में ऐसा रहा था टीम का प्रदर्शन


वहीं 15वें सीज़न में टीम के प्रदर्शन की बात करें, टीम ने 14 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की थी और 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टीम 18 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. लखनऊ और राजस्थान के अलावा महज़ गुजरात टाइटंस इकलौती ऐसा टीम थी, जिसने 14 लीग मैचों में से 10 में जीत अपने नाम की थी. गौरतलब है कि गुजरात ने अपने पहले ही सीज़न (2022) में खिताब जीत लिया था. 


आईपीएल 2023 के लिए ऐसी है लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वाड


केएल राहुल, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक.


ये भी पढ़ें...


PSL 2023: शाहीन अफरीदी के ऑलराउंड प्रदर्शन पर फिरा पानी, वहाब रियाज़ चमके, बाबर की टीम ने 35 रनों से जीता मैच