KL Rahul on Chinnaswamy Stadium Stands Name: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा बेंगलुरू के आइकॉनिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के स्टैंड का नाम कर्नाटक के महान क्रिकेटरों के नाम पर रखने का फैसला किया है. जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है. इस कदम की भारतीय क्रिकेट जगत से काफी प्रशंसा हुई है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी शामिल हैं. राहुल ने इस पहल का स्वागत किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि एक दिन उनका नाम भी इस सूची में शामिल हो सकता है, बशर्ते वह उन दिग्गजों के बराबर रन बना सकें.
एडिलेड ओवल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केएल राहुल से पूछा गया कि क्या वह भी अपने नाम पर एक स्टैंड का नाम देखना चाहेंगे. इस पर राहुल ने कहा, "हर खिलाड़ी यही चाहता है, लेकिन मुझे उन खिलाड़ियों के बराबर रन बनाने हैं जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखा गया है. अगर मैं ऐसा करने में सक्षम हूं, तो शायद एक दिन मेरा नाम भी इस सूची में होगा, लेकिन अभी मैं उस स्तर तक नहीं पहुंचा हूं."
केएल राहुल ने इस फैसले को कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम कदम बताया. उन्होंने कहा, "यह उन खिलाड़ियों के योगदान को सम्मान देने का एक शानदार तरीका है. जब किसी स्टैंड का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर रखा जाता है, तो यह बहुत गर्व और खुशी की बात होती है. यह वाकई एक शानदार पहल है."
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्टेडियम के स्टैंड का नाम कर्नाटक क्रिकेट के दिग्गजों के नाम पर रखने का फैसला किया है. जिन महान खिलाड़ियों के नाम पर ये स्टैंड रखे जाएंगे, उनमें बी.एस. चंद्रशेखर, ई.ए.एस. प्रसन्ना, जी.आर. विश्वनाथ, सैयद किरमानी, रोजर बिन्नी, बृजेश पटेल, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, राहुल द्रविड़ और वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: U19 एशिया कप में दिखी MS Dhoni की झलक, हरवंश सिंह ने दिखाया 'नो-लुक स्टंप' का कमाल!