KL Rahul IND vs ENG: केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. राहुल दमदार बैटिंग के बावजूद शतक से चूक गए. भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने खबर लिखने तक पहली पारी में 300 रन बना लिए थे.
दरअसल राहुल टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने एक छोर को मजबूती से पकड़कर रखा. राहुल ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. उन्होंने एक ही ओवर में दो छक्के जड़ दिए थे. राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी. राहुल और शुभमन गिल के बीच भी कुछ रनों की साझेदारी हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि राहुल ने भारत में खेलते हुए 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.
गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में खबर लिखने तक 71 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 300 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 37 रन और केएस भरत 8 रनबनाकर खेल रहे थे. टीम के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए. यशस्वी ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर ने 35 रनों का योगदान दिया. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.
बता दें कि राहुल अब तक 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने 2841 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन है. राहुल ने 75 वनडे मैचों में 2820 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Shoaib Malik: सानिया से तलाक के बाद शोएब मलिक के बुरे दिन शुरू? मैच फिक्सिंग के आरोप में रद्द हुआ BPL का कॉन्ट्रैक्ट