IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इस दिग्गज का खराब फॉर्म जारी, एक बार फिर सस्ते में लौटा पवैलियन
KL Rahul In INDA vs AUSA: केएल राहुल दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कोरी रोचिसिओली ने बोल्ड आउट किया. इससे पहले पहली पारी में केएल राहुल महज 4 रन बना सके थे
KL Rahul: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारत ए का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 73 रन है. इस तरह भारत ए की बढ़त 11 रनों की हो गई है. भारत ए के लिए नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल नॉटआउट लौटे. इससे पहले केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पड्डिकल और साईं सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना शुभ संकेत नहीं हैं. खासकर, केएल राहुल के खराब फॉर्म ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानियों में इजाफा कर दिया है.
केएल राहुल के लगातार फ्लॉप होने का सिलसिला बदस्तूर जारी
केएल राहुल दूसरी पारी में 44 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को कोरी रोचिसिओली ने बोल्ड आउट किया. इससे पहले पहली पारी में केएल राहुल महज 4 रन बना सके थे. इस तरह टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल ने 14 रन बनाए. अब सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को मौका मिलेगा? केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएल राहुल टीम इंडिया के ओपनर हो सकते हैं, लेकिन खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है.
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. पिछले दिनों बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उप-कप्तान की भूमिका में होंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें-