T20 World Cup 2022, KL Rahul: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले जारी है. इस टूर्नामेंट में अब तक कई कमाल के प्रदर्शन देखने को मिले हैं. वहीं, कई दिग्गजों ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया है. भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और डेविड वार्नर जैसे बड़े दिग्गज अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और अफगानिस्तान के राशिद खान का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.


टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है राहुल का खराब फॉर्म


भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में अब तक महज 22 रन बना पाए हैं. इस ओपनर का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए पेरशानी का सबब बना हुआ है. इसके अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 3 मैचों में अब तक 70 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 40 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन स्ट्राइक रेट महज 100 का रहा. वहीं, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी इस टूर्नामेंट में अब तक निराश किया है.


शाहीन अफरीदी और राशिद खान ने भी किया निराश


पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में अब तक महज 1 विकेट मिला है. जबकि इस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजों ने 82 रन बनाए हैं. शाहीन अफरीदी का खराब पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर 3 मैचों में अब तक महज 19 रन बना सके हैं. वहीं, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान अब तक 3 मैचों में महज 2 विकेट ले पाए हैं. इस तरह इन दिग्गज खिलाड़ियों का खराब फॉर्म टीमों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए अहम होगा फिंच का प्रदर्शन, क्रिस लिन ने बताया कारण


IND vs BAN: महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, बनाने होंगे सिर्फ 16 रन