केएल राहुल ने बुमराह को लेकर कही एक बात, 5 मिनट बाद ही सही हो गया प्रिडिक्शन; देखें मजेदार वीडियो
KL Rahul Video: केएल राहुल ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में जसप्रीत बुमराह को लेकर एक प्रिडिक्शन किया था. इसी वीडियो में नजर आता है कि केएल ने जो बात कही थी, वह एकदम सच निकलती है.
![केएल राहुल ने बुमराह को लेकर कही एक बात, 5 मिनट बाद ही सही हो गया प्रिडिक्शन; देखें मजेदार वीडियो KL Rahul predicts Jasprit Bumrah saying bowlers life is hard than batters Instagram Video केएल राहुल ने बुमराह को लेकर कही एक बात, 5 मिनट बाद ही सही हो गया प्रिडिक्शन; देखें मजेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/70b04e134e25d11b81fe6788d26d8a6b1702446657310127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul Instagram: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी होते हैं. यहां केएल राहुल साथी खिलाड़ी बुमराह को लेकर एक प्रिडिक्शन करते हैं, जो 5 मिनट के बाद ही सटीक बैठ जाता है. इसे लेकर केएल राहुल खूब हंसते हुए भी नजर आते हैं.
इस वीडियो में केएल राहुल ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं. वह यह बताते हैं कि आज रनिंग और बैटिंग का ट्रेनिंग सेशन है. इस दौरान रनिंग करते हुए उन्हें उल्टी भी आ जाती है. इसके बाद केएल कहते हैं कि इतना सब करते हैं फिर भी देखना बुमराह यही कहेगा कि तेज गेंदबाजों की जिंदगी ज्यादा मुश्किल होती है.
केएल इसके बाद बुमराह के पास पहुंचते हैं और बातें करने लगते हैं. इसी दौरान जब गेंदबाज और बल्लेबाजों की मेहनत को लेकर बात शुरू होती है तो बुमराह कह डालते हैं कि 'बल्ले के साथ तु्म्हारा काम आसान है. बल्ले के पीछे छुपना आसान है.' बुमराह के इतना कहते ही केएल कहते हैं, 'देखा मैंने बोला था कि यही आने वाला है. बोला था या नहीं.'
View this post on Instagram
भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद वह वनडे मुकाबलों में प्रोटियाज टीम का सामना करेगी. 17 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे.
यह भी पढ़ें...
IND-A vs SA-A: अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन चमके सौरभ कुमार, जानें कौन है यह नया भारतीय सितारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)