KL Rahul Instagram: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी होते हैं. यहां केएल राहुल साथी खिलाड़ी बुमराह को लेकर एक प्रिडिक्शन करते हैं, जो 5 मिनट के बाद ही सटीक बैठ जाता है. इसे लेकर केएल राहुल खूब हंसते हुए भी नजर आते हैं.


इस वीडियो में केएल राहुल ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं. वह यह बताते हैं कि आज रनिंग और बैटिंग का ट्रेनिंग सेशन है. इस दौरान रनिंग करते हुए उन्हें उल्टी भी आ जाती है. इसके बाद केएल कहते हैं कि इतना सब करते हैं फिर भी देखना बुमराह यही कहेगा कि तेज गेंदबाजों की जिंदगी ज्यादा मुश्किल होती है.


केएल इसके बाद बुमराह के पास पहुंचते हैं और बातें करने लगते हैं. इसी दौरान जब गेंदबाज और बल्लेबाजों की मेहनत को लेकर बात शुरू होती है तो बुमराह कह डालते हैं कि 'बल्ले के साथ तु्म्हारा काम आसान है. बल्ले के पीछे छुपना आसान है.' बुमराह के इतना कहते ही केएल कहते हैं, 'देखा मैंने बोला था कि यही आने वाला है. बोला था या नहीं.'






भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद वह वनडे मुकाबलों में प्रोटियाज टीम का सामना करेगी. 17 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे.


यह भी पढ़ें...


IND-A vs SA-A: अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन चमके सौरभ कुमार, जानें कौन है यह नया भारतीय सितारा