KL Rahul Injury: पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, केएल राहुल चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. केएल राहुल जल्द मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी में दिख सकते हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह जिम करते नजर आ रहे हैं. साथ ही केएल राहुल ने जिम फोटो के कैप्शन में लिखा है- 58वां दिन.
केएल राहुल कब तक मैदान पर वापसी करेंगे?
आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद इस खिलाड़ी को बीच टूर्नामेंट में बाहर होना पड़ा था. लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी कर सकते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल की जिम वाली फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे केएल राहुल...
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. केएल राहुल की जगह ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. लेकिन इस खिलाड़ी ने निराश किया था. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. हालांकि, अब तक ऋषभ पंत अपनी चोट से रिकलर नहीं कर पाए हैं. बहरहाल, भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ऋषभ पंत जल्द रिकवर होकर टीम इंडिया का हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें-