KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की. ईडन गार्डंस पर गुरुवार को हुए इस मैच में टीम इंडिया एक वक्त मुश्किल परिस्थिति में थी लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी सूझबूझ भरी पारी से भारतीय टीम की नैया पार लगा दी. उन्होंने 103 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. यहां खास बात यह कि इस मुकाबले में वह नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी और बल्लेबाजी क्रम को लेकर सवालों के जवाब दिए.


केएल राहुल ने कहा, 'श्रीलंका ने शुरुआत में हमारे कुछ विकेट लेकर दबाव बना दिया था लेकिन फिर हार्दिक और श्रेयस के साथ मेरी अच्छी पार्टनरशिप हुई. हम हमेशा जीत के रास्ते खोजने की कोशिश करते रहते हैं. गुवाहाटी वनडे में हमारे ओपनर्स ने विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया था, तो वहां हमारा माइंडसेट अटैकिंग था लेकिन क्योंकि यहां हमने जल्द कुछ विकेट गंवा दिए तो जरूरी था कि पहले दबाव से निकला जाए. अगर यहां हमें 280-300 का टारगेट मिलता तो हमें तेज तर्रार पारी खेलनी होती लेकिन छोटे लक्ष्य के चलते इसकी जरूरत नहीं थी'


पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पर क्या बोले केएल राहुल?
केएल ने कहा, 'पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं होती. आप गेम देखों और फिर उस हिसाब से आगे बढ़ो. मैं हमेशा यह देखता हूं कि टीम को मुझसे क्या चाहिए. जब आप इस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं और आप परिस्थिति को अच्छे से पढ़ सकते हैं तो यह आपको  और आपकी टीम को मदद करता है. नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने से मुझे अपने गेम को समझने में मदद मिली है. नंबर-5 पर जब आपक बल्लेबाजी करते हैं तो सीधे स्पिनर्स का सामना होता है. वैसे मुझे तब ज्यादा अच्छा लगता है जब गेंद सीधे बल्ले पर आती है लेकिन रोहित ने यह साफ कर दिया था कि वह मुझे नंबर-5 पर खेलते देखना चाहते हैं, तो मैंने इस क्रम पर अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की.'


टीम इंडिया के नाम हुई सीरीज
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 67 रन से जीतने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाजों ने यहां पहले श्रीलंका को महज 215 रन पर समेट दिया. जवाब में भारतीय टीम 62 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक और हार्दिक और श्रेयस के साथ उनकी साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 40 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की. कुलदीप यादव 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


यह भी पढ़ें...


AUS vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट को नुकसान दे गया तालिबान का यह फैसला, ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की मार्च में होने वाली सीरीज