IND vs SA: 'रणनीति तो स्पिनर्स को जल्द लाने की थी लेकिन तेज गेंदबाजों ने...' टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बोले कप्तान केएल राहुल
IND vs SA 1st ODI: जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीको को 8 विकेट से शिकस्त दी. यहां भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप और आवेश खान ने लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
![IND vs SA: 'रणनीति तो स्पिनर्स को जल्द लाने की थी लेकिन तेज गेंदबाजों ने...' टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बोले कप्तान केएल राहुल KL Rahul Reaction on Team India Win over South Africa in Johannesburg ODI IND vs SA: 'रणनीति तो स्पिनर्स को जल्द लाने की थी लेकिन तेज गेंदबाजों ने...' टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बोले कप्तान केएल राहुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/2cd45efcfadf628d7d8dd2418ecfe9221702819833436127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KL Rahul On India Win: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने अपने दो तेज गेंदबाजों की सराहना की है. उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनकी रणनीति तो स्पिनर्स को जल्द ही लगाने की थी लेकिन यहां तेज गेंदबाज ही पर्याप्त रहे.
जोहानिसबर्ग में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 116 रन पर ढेर हो गई. यहां अर्शदीप ने पांच विकेट झटके और आवेश खान ने चार विकेट चटकाए. बाद में श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन के तेज तर्रार अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
केएल राहुल ने इस जीत पर कहा, 'पिछली बार मैंने यहां बतौर कप्तान तीनों वनडे मुकाबले गंवा दिए थे. आज दक्षिण अफ्रीका में उन्हीं के खिलाफ मैच जीतना अच्छा लग रहा है. योजना थी कि स्पिनर्स को जल्द ही गेंदबाजी के लिए लगाना है लेकिन शुरुआत में पिच में अच्छा मुवमेंट था और हमारे तेज गेंदबाजों ने इसका अच्छा फायदा उठाते हुए दमदार प्रदर्शन किया.'
प्लेइंग-11 में बार-बार हो रहे बदलावों पर भी बोले केएल
केएल राहुल ने इस दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बार-बार हो रहे बदलावों से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ सालों में इसी तरह का क्रिकेट खेला जा रहा है. ज्यादा क्रिकेट के चलते बारी-बारी से खिलाड़ियों को आपको आराम देना होता है. हर खिलाड़ी को एक या दो फॉर्मेट प्राथमिकता में रखने होते हैं. वैसे, उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलता है, जो सर्वश्रेष्ठ कर रहे होते हैं. हमारी स्क्वाड का हर खिलाड़ी फर्स्ट क्लास से लेकर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.'
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)