पहले डेब्यू और फिर लगातार दो शतक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में खूब चलता है केएल राहुल का बल्ला; फिर जड़ेंगे शतक?
KL Rahul: बॉक्सिंग टेस्ट में केएल राहुल का रिकॉर्ड काफी शानदार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा.
KL Rahul Boxing Day Test Record: केएल राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अब तक काफी कारगर साबित हुए हैं. सीरीज के तीन मैच हो जाने के बाद केएल राहुल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला जमकर बोलता है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में राहुल लगातार दो शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही किया था. तो आइए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में अब तक केएल राहुल का रिकॉर्ड कैसा रहा है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल का रिकॉर्ड
राहुल ने टेस्ट डेब्यू 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के जरिए किया था. डेब्यू टेस्ट में राहुल कुछ खास नहीं कर सके थे. दोनों पारियों में उन्होंने क्रमश: 03 और 01 रन बनाया था.
फिर 2021 और 2023 में खेले बॉक्सिंग टेस्ट में राहुल ने लगातार शतक लगाए थे. 2021 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था. इस मुकाबले की पहली पारी में केएल राहुल ने 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली थी.
टीम इंडिया ने 2023 का बॉक्सिंग डे टेस्ट भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. इस मैच में भी केएल राहुल का बल्ला गरजा और उन्होंने पहली पारी में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक की उम्मीद
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी फैंस केएल राहुल से शतक की उम्मीद करेंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में केएल तीन टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 47.00 की औसत से 235 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025: न विराट कोहली और न रजत पाटीदार, यह ऑलराउंडर बनेगा RCB का नया कप्तान! चौंका देगी रिपोर्ट