Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती, नंबर 5 पर केएल राहुल का खेलना कंफर्म
KL Rahul: केएल राहुल अपनी इंजरी से ऊबर चुके हैं. वहीं, एशिया कप में केएल राहुल का खेलना तय है. एशिया कप में केएल राहुल नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
KL Rahul Video: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी इंजरी से ऊबर चुके हैं. साथ ही उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप तक केएल राहुल पूरी तरह फिट हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में केएल राहुल बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.
एशिया कप में नंबर-5 पर खेलेंगे केएल राहुल!
बहरहाल, अगर एशिया कप में केएल राहुल खेलेंगे, तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज का नंबर-5 पर बल्लेबाजी करना तय है. केएल राहुल के नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबला को छोड़ दिया जाए तो बाकी दोनों वनडे में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. लेकिन केएल राहुल की वापसी से मिडिल ऑर्डर की परेशानी दूर हो सकती है.
केएल राहुल ने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का किया अभ्यास...
आईपीएल 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा था. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम आमने-सामने थी. लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह फैंस के लिए अच्छी खबर है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केएल राहुल पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह नेट्स प्रैक्टिस में शानदार लय में दिख रहे हैं.
Wicketkeeper KL Rahul is back. 🤩
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) August 2, 2023
He's almost ready for comeback! ❤️🔥 pic.twitter.com/2sHawF0BdL
एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले अच्छी खबर...
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टूर्नामेंट बीच में छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से केएल राहुल लगातार क्रिकेट मैदान से दूर है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप से केएल राहुल वापसी कर सकते हैं. इसके अलावा इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. बहरहाल, केएल राहुल के फिट होने की खबर टीम इंडिया के फैंस के लिए राहत भरी खबर है.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: जब लारा का मैसेज देखकर दंग रह गए थे ईशान किशन, बताया क्या था इमोशनल करने वाला पूरा किस्सा