ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले इंदौर टेस्ट से पहले केएल राहुल चर्चा का विषय बने हुए हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं. राहुल को जगह मिलने की संभावना इसलिए भी कम हुई हैं क्योंकि उन्हें आखिरी दो टेस्ट के लिए उपकप्तानी से हटा दिया गया है. मैच से ठीक एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाने की वजह बयां की है.


केएल राहुल को पहले दो टेस्ट के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन राहुल बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में तो बनाए रखा, लेकिन उनसे उपकप्तानी छीन ली गई. रोहित शर्मा ने इसी बात पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ''केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाए जाने का कोई मतलब नहीं है. इस बात को ज्यादा तवज्जों नहीं दिया जाना चाहिए.''


रोहित शर्मा के इस बयान से साफ है कि केएल राहुल को बुरे दौर में कप्तान और टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट हासिल है. हालांकि केएल राहुल के प्लेइंग 11 में बने रहने पर सवाल कायम है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल के साथ काफी वक्त बिताया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शानदार फॉर्म में चल रहे गिल तीसरे टेस्ट में राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं.


वहीं केएल राहुल के बाद टीम को कोई नया उपकप्तान नहीं मिला है. बीसीसीआई ने टीम का एलान करते हुए किसी को उपकप्तान नहीं बनाया था. बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि कप्तान रोहित शर्मा के पास उपकप्तान नियुक्त करने का अधिकार रहेगा. पुजारा, अश्विन और जडेजा को उपकप्तान के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. तीसरे टेस्ट में इन तीनों में से कोई एक उपकप्तानी का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकता है.