Team India's Vice Captain: IPL 2022 तक टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान माने जा रहे केएल राहुल (KL Rahul) के लिए पिछले 8 महीने कुछ इस तरह बीते हैं कि अब वह टीम की कप्तानी हासिल करने की रेस में बहुत पिछड़ गए हैं. कप्तान बनने की बात तो दूर, अब वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उप-कप्तान बनने की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं. पहले उनसे टी20 और वनडे टीम की उप-कप्तानी छिनी गई थी और अब उन्हें टेस्ट टीम की उप-कप्तानी भी गंवानी पड़ी है.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई भारतीय स्क्वाड में उन्हें बतौर उप-कप्तान शामिल किया गया था. लेकिन इन दोनों टेस्टों मैचों में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. इसस पहले भी वह टेस्ट मैचों में फ्लॉप ही रह रहे थे. पिछली 10 टेस्ट पारियों में वह एक बार भी 23 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं. ऐसे में BCCI ने अब जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान किया तो इसमें केएल राहुल को जगह तो मिली लेकिन उनके नाम के आगे से उप-कप्तान हटा दिया गया. इन दो टेस्ट मैचों के लिए BCCI ने किसी को भी उप-कप्तानी नहीं दी है.


IPL 2022 के बाद बदल गया केएल के खेलने का अंदाज
IPL 2022 तक केएल राहुल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे. उन्हें भविष्य में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन IPL के ठीक बाद कोरोना और फिर चोट के चलते उन्हें लंबे वक्त तक टीम से बाहर रहना पड़ा. केएल राहुल के टीम से बाहर होने के चलते इस फेज़ में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिला.


केएल राहुल ने जब पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी की तो वह अपनी बल्लेबाजी के पुराने अंदाज को भूल चुके थे. वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में फ्लॉप होते चले गए. ऐसे में वह बैक टू बैक तीनों फॉर्मेट की उप-कप्तानी भी गंवाते चले गए. उनकी जगह हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को ये जिम्मेदारियां मिलीं.


यह भी पढ़ें...


Women's T20 WC 2023: आयरलैंड से है भारतीय टीम का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच