KL Rahul Comeback: भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के दौरान केएल राहुल फील्डिंग करने के दौरान घायल हो गए थे. इसके बाद वह पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए. राहुल के पैर में लगी चोट की उन्हें सर्जरी करानी पड़ी जो सफलतापूर्वक हो चुकी है. राहुल इसी कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में खेलने से चूक गए थे.


अब लोकेश राहुल ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जिसके बाद उनके जल्द टीम में वापसी की उम्मीद की जा सकती है. राहुल IPL के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे थे. वहीं राहुल के बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने लखनऊ टीम की कप्तानी की क्रुणाल पांड्या को सौंपी थी. लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर एलिमिनेटर मुकाबले में हार के साथ खत्म हो गया था.


सितंबर में खेला जाएगा एशिया कप


एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर अब लगभग स्थिति साफ हो चुकी है. जिसमें इस टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबले में पाकिस्तान में कराए जायेंगे जबकि बाकी के मैच श्रीलंका में आयोजित किए जायेंगे. टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी. इस बार एशिया कप वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेला जाएगा.


हालांकि अभी तक एशिया कप के आधिकारिक कार्यक्रम का एलान नहीं किया गया है. वहीं इस टूर्नामेंट के खत्म होने के ठीक बाद भारत को घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. जबकि इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी. केएल राहुल की इन सभी सीरीज में टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में एक विकेटकीपर के साथ अहम बल्लेबाज की भी भूमिका को अदा कर सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम, सरफराज-यशस्वी और मुकेश को मिलेगा मौका!