India Vs South Africa 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 अक्टूबर को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने अहम फैसला लिया है. सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया ने उपकप्तान केएल राहुल को तीसरे टी20 मैच से आराम देने का एलान किया है. केएल राहुल की अनुपस्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.


टीम मैनेजमेंट ने पहले ही शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से आराम देने का फैसला कर लिया था. प्लेइंग 11 में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मिलना तय है. इतना ही नहीं अय्यर प्लेइंग 11 में जगह मिलने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे.


केएल राहुल के रिप्लेसमेंट को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. टीम के पास एक्स्ट्रा में कोई और बल्लेबाज नहीं है. प्लेइंग 11 में केएल राहुल की जगह पर शाहबाज अहमद या फिर मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. सिराज के खेलने की संभावना ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि वो बुमराह के फिट नहीं होने की स्थिति में वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना सकते हैं.


चहल को भी मिल सकती है जगह


मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद ही टीम में शामिल किया गया है. टीम मैनेजमेंट सिराज को वर्ल्ड कप से पहले मैच प्रैक्टिस का मौका देना चाहता है. सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है. इसका मतलब यह है कि सिराज 6 अक्टूबर को टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होंगे और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे.


आखिरी टी20 मैच के बारे में बात करें तो टीम मैनेजमेंट युजवेंद्र चहल को भी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकता है. चहल को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.